Noida News:मदरसन कंपनी के कर्मचारी ने की आत्महत्या

Noida News:थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत नयागांव में किराए पर रहकर मदरसन कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने पहले तो मोबाइल का कैमरा आॅन कर आत्महत्या की पूरी घटना कैमरे में कैद की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े:Noida News:विघुत विभाग को चूना लगाने वाले एसडीओ और जेई नपे

Noida News:थाना फेस-2 के थाना प्रभारी विद्यांचल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से बदायूं के रहने वाला एक युवक नया गांव में किराए का कमरा लेकर मदरसन कंपनी में नौकरी कर रहा था। किसी कारण वश उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसमें आत्महत्या की पूरी घटना की वीडियो कैद है। मृतक का नाम रूप सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी बदायूं के रूप में की है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

यहां से शेयर करें