Noida News: विधुत विभाग ने बताया, बड़े अप्लायंसेज रखे बंद नही तो…
1 min read

Noida News: विधुत विभाग ने बताया, बड़े अप्लायंसेज रखे बंद नही तो…

Noida News: गर्मी में बिजली भी आंख मिचैली खेल रही है। आ रही है तो कही हाई वोल्टेज तो सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभर रही है। सेक्टर 51 के आरडब्लयूए महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि सेक्टर 51 के सभी निवासियों को सूचित किया वे घरों में बड़े अप्लायंसेज बंद रखें। उन्होंने लोगों से अपील की कि कृपया कुछ समय के लिए अपने एक और बड़े अप्लायंसेज बंद कर दीजिए क्योंकि विद्युत विभाग के अधिकारियों से उनकी बात हुई है। 11000 वोल्ट की लाइन में अभी सिर्फ 9000 वोल्ट ही आ रहे हैं। जिसके कारण यह फ्लकचुएशन देखी जा रही है। विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर भी खराब होने की कगार पर है। इसलिए आप सभी निवासियों से अनुरोध है कृपया जो भी अप्लायंसेज बंद कर सकते हैं उन्हें बंद करें अन्यथा समस्या बढ़ सकती है। ठीक इसी प्रकार नोएडा के कई सेक्टरों में देखने को मिल रहा है।

 

यह भी पढ़ें : योग कार्यक्रम में कोलंबो वि.वि. की शिक्षिका जुड़ी ऑनलाइन 

यहां से शेयर करें