Noida News: मेघनाथ, कुंभकरण, रावण के पुतले का आतिशबाजी के साथ हुआ दहन
आज अच्छाई पर बुराई का अंत हुआ है: डॉ महेश शर्मा
Noida News: नोएडा। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा के मंच पर शनिवार को विजयदशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। अच्छाई पर बुराई का अंत हुआ और अंत में इतना भयानक रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतलों को सुंदर आतिषबाजी के साथ आग लगाई गई। विजय दषमी के पर्व पर मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि आज अच्छाई पर बुराई का अंत हुआ है। इस दौरान पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, कैप्टन विकास गुप्ता राज्य मंत्री ,स्वागत अध्यक्ष पीयूष द्विवेदी, मधुसूदन दादू, पी.के अग्रवाल, टी एन चैरसिया, टी एन गोविल तथा मंच संचालन संजय बाली ने किया।
Noida News:
Uttar Pradesh: देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी का होगा अहम योगदान
शहर के लाखों भक्तों ने निरंतर 10 दिनों तक रामलीला का सुंदर मंचन देखा और आज विजयदशमी के पर्व को भी मनाने के लिए रामलीला मैदान नोएडा स्टेडियम पहुंचे। कार्यक्रम में टी एन गोविल, टी एन चैरसिया, सुषील भारद्वाज, संजय बाली महासचिव, डा. वीके. गुप्ता, ललित ठुकराल, विपिन मल्हन, सुनील गुप्ता, कमल कुमार इलेक्ट्रा, डी.के. मिततल, राधा कृश्ण गर्ग, कुलदीप कटियार, अनिल अग्रवाल, प्रवीण सिंगरिया, राजेष सिंह, एच.पी. सिंह परिहार, वीरेन्द्र मेहता, सुन्दर सिंह राणा, रामरत्न षर्मा, अषोक मिश्रा, पुनीत षुक्ला, अरविन्द कालरा, राहुल बाली आदि काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।