Noida News। साइबर अपराधियों ने सेक्टर-11 निवासी युवती को ऑनलाइन क्विज का सही उत्तर देने पर गिफ्ट में मोबाइल फोन देने का झांसा देकर 39100 रुपये हड़प लिए। पीड़िता ने इसको लेकर सेक्टर-24 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूनम गुप्ता ने पुलिस को बताया कि फेसबुक के जरिए उनकी जान पहचान मनीष जैन नाम के व्यक्ति से हुई। उसने खुद को जे.जे कम्यूनिकेशन का मालिक बताया। उसने कहा कि अगर वह एक प्रश्न का सही उत्तर देंगी तो उनको वह गिफ्ट में मोबाइल फोन मिलेगा।
उन्होंने आरोपी द्वार पूछे गए सवाल का सही जवाब दिया। इसके बाद आरोपी ने कहा कि उनको उपहार कुरियर के जरिए भेजा जा रहा है। इसके लिए उनको रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 6100 रुपये देने होंगे। उन्होंने रुपये भेज दिए। इसके बाद उनके पास कुरियर वाले का फोन आया। उसने गिफ्ट के बदले 15 हजार रुपये मांगे। पूनम ने आरोपी मनीष जैन से बात की तो उनसे बताया कि उन्होंने गिफ्ट में फोन के साथ रुपये भी भेजे हैं। पीड़िता ने कुरियर वाले को 15 हजार रुपये दे दिए। इसी प्रकार से आरोपियों ने झांसे में लेकर उनसे कई बार में कुल 39100 रुपये ले लिए।