Noida News: डीएम सुहास एलवाई आज जाएंगे स्पेन

Noida News: जिलाधिकारी सुहास एलवाई 2024 में होने वाले पैरा-ओलंपिक और एशियन गेम्स की तैयारियों में जुट गए हैं। अगले साल पेरिस में पैरा-ओलंपिक का आयोजन किया जाना है। एशियन गेम्स चीन में इसी साल होंगे। जिनके लिए क्वालीफाइंग चैंपियनशिप शुरू हो चुकी हैं। पैरा बैडमिंटन के लिए क्वालीफाइंग चैंपियनशिप का आयोजन स्पेन के काटार्गेना और विटोरिया शहरों में किया जा रहा है। शनिवार को सुहास एलवाई स्पेन के लिए रवाना होंगे। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने चैंपियनशिप में शामिल होने की अनुमति दे दी है। एक सप्ताह का अवकाश भी दिया है।

यह भी पढ़े: Noida News: बाप-रे-बाप इतने गंदे विडियो भेज कर मांगते थे पैसे

Noida News: सुहास एलवाई के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह दुनिया के अकेले नौकरशाह हैं, जो पैरा-ओलंपिक में 2 पदक जीत चुके हैं। साल 2020 के टोक्यो पैरा ओलंपिक में उन्होंने रजत पदक हासिल किया था। 2016 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। अब सुहास एलवाई अपने करियर में तीसरी बार पैरा ओलंपिक खेलने की तैयारी कर रहे हैं। मैं दुनिया के नंबर दो पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सुहास एलवाई का जन्म कर्नाटक के हासन जिले में 2 जुलाई 1983 को हुआ। वह भी करीब 39 वर्ष के हैं।

यहां से शेयर करें