Noida News: जेपी इन्फ्राटेक से प्रभावित 40 हजार किसान व 20 हजार घर खरीदारों की इस बार दीपावली मनेगी। यमुना प्राधिकरण बोर्ड की 82वीं बैठक में बृहस्पतिवार को सुरक्षा रियल्टी से संबंधित प्रस्ताव पर चेयरमैन अनिल सागर समेत अन्य सदस्यों ने मुहर लगा दी। इसके तहत किसानों को अतिरिक्त मुआवजा वितरण के लिए 360 करोड़ रुपये प्राधिकरण वहन करेगा। शेष रकम सुरक्षा रियल्टी देगी। जेपी इन्फ्राटेक की आवासीय परियोजना के निर्माण का काम तेज से होगा, ताकि घर खरीदारों को जल्द कब्जा मिल सके।
Noida News:
जेपी इन्फ्राटेक का अधिग्रहण कर चुकी सुरक्षा रियल्टी को लेकर नेशनल कंपनी ला अपीलेट ट्रिब्यूनल ने मई में फैसला दिया था कि यमुना एक्सप्रेस-वे और लैंड फार डेवलपमेंट की जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मुआवजे के लिए यमुना प्राधिकरण की ओर से 1689 करोड़ के दावे में से 1334.31 करोड़ रुपये का भुगतान करे। फैसले के बाद प्राधिकरण ने दावा किया था कि 10 वर्ष से अतिरिक्त मुआवजा राशि का इंतजार कर रहे किसानों को 30 सितंबर तक पहली किस्त मिल जाएगी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दायर होने और शासन से प्रस्ताव पर फैसला न होने से मामला अटक गया।
बृहस्पतिवार को हुई बोर्ड बैठक में बोर्ड ने अतिरिक्त मुआवजा वितरण के लिए 360 करोड़ रुपये देने पर स्वीकृति दी है। यह कुल राशि का 21 प्रतिशत है। शेष 79 प्रतिशत सुरक्षा रियल्टी देगी। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि दीपावली से पहले मुआवजा राशि किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। निर्माण परियोजना में भी तेजी आएगी। इससे घर खरीदारों को जल्द कब्जा मिल सकेगा।