Noida News। सेक्टर-101 स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में द खादर वैली फाउंडेशन के तत्वधान में विक्ट्री ताइक्वांडो अकैडमी के द्वारा ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया।
यह भी पढ़े : Dadri News:हाथी से उतर साइकिल पर चढे अयूब मलिक होंगे नगर पालिका चेयरमैन उम्मीदवार
अवाना ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को मन से खेल को खेलना चाहिए और विजय प्राप्त करना चाहिए। जिससे देश, प्रदेश, जिला और माता-पिता का नाम रोशन होता है और आपका भविष्य उज्जवल हो।
सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया और प्रतिभागियों को मेडल एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजक हर्ष , सतपाल यादव, वेदपाल चैधरी, मिथिलेश राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।