Noida News: ये क्या बिजली आने पर भी ट्रांसफार्मर से चोरी करते थे तेल

 

Noida News: थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सरकारी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। हेरान करने वाली बात है कि बिजली आने पर भी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते थे। पुलिस ने 5 अभियुक्त गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके कब्जे से कब्जे से 1 टैम्पू व 01 ईको कार, 03 ड्रम, 14 कैन जिसमें 350 लीटर तेल चोरी का व अन्य उपकरण पैना ,रिंच आदि तथा चोरी का तेल बेचकर प्राप्त किये गये कुल 52500 रूपये नकद बरामद किये है।

यह भी पढ़े: Noida News: बाप-रे-बाप इतने गंदे विडियो भेज कर मांगते थे पैसे

Noida News: डीसीपी नोएडा ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने आज सरकारी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये 5 अभियुक्त 1.राम निमुद पुत्र भीचू लाल निवासी 26,224 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेस-3 दिल्ली 2.लक्ष्मी नारायण पुत्र रामरूप निवासी 26,200 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार फेस-3 दिल्ली 3.साबिर पुत्र जाहिद निवासी एस-33 के सामने झुग्गी सेक्टर -09 थाना फेस-1 नोएडा गौतमबुद्धनगर, 4.विकास कुमार पुत्र भोले राम निवासी बी-218 झुग्गी झोपडी सेक्टर -10 थाना फेस-1 नोएडा गौतमबुद्धनगर 5.सुहैल पुत्र इदरीश निवासी ई-16 आर 187 न्यू सीलमपुर दिल्ली को सर्विस रोड गिझौड सेक्टर-53 नोएडा गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टैम्पू नं0 डीएल 1 एलएच 2809 व ईको कार नं0 डीएल 1 आर वाई 5078 के साथ गिरफ्तार किया गया व कब्जे से 03 ड्रम व 14 कैन बरामद हुई जिसमें 350 लीटर तेल चोरी का व अन्य उपकरण पैना ,रिंच आदि बरामद हुए व चोरी का तेल बेचकर प्राप्त किये गये कुल 52500 रूपये नकद बरामद हुए है।

’पंजीकृत अभियोग का विवरण’
1FIR 73/2023 धारा 379,427,411 थाना सेक्टर -24 नोएडा
2.FIR 74/2023 धारा 379,427,411 थाना सेक्टर -24 नोएडा
3..FIR 27/2023 धारा 136 वि0अधि0 थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर

यहां से शेयर करें