Noida News: डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की मांग ने जोर पकड़ा, विधायक पंकज सिंह ने भी सीएम के सामने उठाया था मुद्दा

Noida News: नोएडा सेक्टर-123 में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई, जिसमें डूब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या और इसकी मांग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। हालांकि तीन दिन पहले ही इस मामले को नोएडा विधायक पंकज सिंह ने सीएम योगी के सामने रखा था।

बिजली उपलब्ध कराना राज्य सरकार का दायित्व
बैठक में डूब क्षेत्र के सभी कॉलोनीवासियों ने एक स्वर में बिजली की व्यवस्था की मांग उठाई और प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के प्रदेश अध्यक्ष परविंदर सिंह यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा रजिस्ट्री शुल्क के माध्यम से भारी राजस्व वसूला जा रहा है। जब सरकार इन लोगों से इतना बड़ा राजस्व ले रही है, तो बुनियादी सुविधा के रूप में बिजली उपलब्ध कराना राज्य सरकार का दायित्व है। बैठक में कॉलोनीवासियों ने यह निर्णय भी लिया कि इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय सांसद डॉ. महेश शर्मा और नोएडा विधायक पंकज सिंह से संपर्क किया जाएगा। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा भी दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर डूब क्षेत्र में बिजली की सुविधा जल्द उपलब्ध नहीं कराई गई तो बड़े आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम.पी. यादव, विनोद यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा), राजन ठाकुर (प्रदेश उपाध्यक्ष), प्रेम सिंह (प्रदेश महासचिव), सोनू यादव (जिला अध्यक्ष, गौतमबुद्धनगर) और रामवीर शर्मा सहित बड़ी संख्या में निवासी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें