Noida Police: थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 27 पार्किंग स्थल के पास से दो शातिर मोबाइल फोन लुटेरे एवं गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। उन्होंने उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे गए सात मोबाइल फोन, 1 किलो 600 ग्राम गांजा, एक तमंचा कारतूस एवं लूट में प्रयोग की जा रही एक केटीएम बाइक बरामद की है।
यह भी पढ़ें : Noida News:भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र कराने की मांग
थाना सेक्टर 20 के थाना प्रभारी धर्मे प्रकाश शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 27 कार पार्किंग के पास से केटीएम बाइक पर सवार होकर मोबाइल फोन लूटने और गांजा बेचने वाले दो अभिक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे गए सात मोबाइल फोन, 1 किलो 600 ग्राम गांजा, एवं लूट में प्रयोग की जा रही केटीएम बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी ने पकड़े गए लुटेरों के नाम गुलशन पुत्र दिनेश निवासी लोनी गाजियाबाद, सनी पुत्र गोपीचंद निवासी इंद्रपुरी लोनी गाजियाबाद बताए हैं। पकड़े गए लुटेरे ने कई लूटपाट की घटनाएं करना स्वीकार किया है।