Noida News: बोटेनिकल गार्डन मेट्रो के पास मिली महिला की लाश, जानिए पूरा मामला

Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की लाश मिली। मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात महिला उम्र करीब 55 वर्ष बोटेनिकल गार्डन मेट्रो के पास अचेत अवस्था में मिली है। जिसको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। आस-पास जानकारी करने पर स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि यह महिला पिछले काफी दिनों से बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के आस-पास रहकर आने-जाने वाले लोगों से पैसे मांगकर जीवनयापन करती थी।

 

यह भी पढ़े : इस विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी

 

अज्ञात महिला के शव का पंचायतानामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नही है। प्रथम दृष्टया देखने से मृतका पहाड़ी या नेपाली मूल की प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। ऐसा भी लग रहा है कि अधिक गर्मी के कारण इस महिला की मौत हुई है।

यहां से शेयर करें