Noida News:कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला युवती का शव

Noida News:।  थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के छलेरा गांव में किराएं के मकान में परिवार के साथ रहने वाली एक युवती ने  फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती का शव चुन्नी के सहारे फंखे से लटका मिला। पुलिस ने ने शव को क ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी, अपनाया जीत का ये फॉरमूला

थाना सेक्टर 39 थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की पहचान  कुमारी आरती के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है, और पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।

सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर दी जान
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के ग्राम सलारपुर में सोमवार को किराए के मकान में रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि, मृतक की पहचान विजयपाल (45) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से  ग्राम जार थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे औश्र एनएसईजेड फेस टू में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे।

यहां से शेयर करें