Noida News: नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल के निकट नाले के पास चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया। कार में सवार युवक नही रुके और मौके से भागने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से उनका पीछा किया गया । बदमाश कार से भागते हुए सेक्टर 18 नोएडा स्थित मल्टिलेवल पार्किग के समीप जंगल की ओर पहुँचे और जहाँ बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही मे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाशों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि पहचान अशरफ उर्फ अजय पुत्र शेर मौहम्मद निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कुरावली जनपद मेनपुरी हाल पता अन्तरिक्ष सोसाइटी थाना बिशरख ग्रेटर नोएडा उम्र 34 वर्ष के रूप में हुयी। दो बदमाश पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किये गये। काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. आरिफ उर्फ तसलीम पुत्र शमशूद उर्फ शमसुल खान निवासी ग्राम धुमरी थाना जैथरा जनपद ऐटा उम्र 26 वर्ष , 2. सलमान उर्फ आसिफ पुत्र आजाद खान निवासी ग्राम धुमरी थाना जैथरा जनपद ऐटा हाल पता-किराये का मकान गली नं0-02 एसपीजी आफिस के पास देवला थाना सूरजपुर उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से एक- एक तमंचा .315 बोर व एक एक जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा चोरी के 45000ध्- रुपये नगद व अन्य सामान व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है। घायल बदमाश अशरफ उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस पूछताछ में पता चला
बता दें कि पूछताछ के दौरान बताया कि हम तीनो लोग मिलकर दिन मे घरो की रैकी करते है तथा मौका मिलने पर घरो मे चोरी कर लेते है। हम लोगो ने दिल्ली एवं नोएडा क्षेत्र के कई घरो मे चोरी की कई घटनाऐं की है । हम लोग इस गाड़ी का नम्बर प्लेट हटाकर घटना करने के लिए निकलते है और घटना को अंजाम देते है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ऐसे करते थे वारदात
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी घटना मे प्रयुक्त वाहन को घटनास्थल से लगभग एक से दो किमी पहले छोड देते है तथा कालौनी मे घूमकर रैकी करते है तथा जिस भी घर/फ्लैट का दरवाजे पर ताला लगा मिलता है तो ताला, कुण्डी तोडकर घर मे घुस जाते है तथा घर मे रखे मूल्यवान आभूषण व नगदी लेकर फरार हो जाते है ।

