Noida News: चचेरे भाई की गला दबाकर की थी हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचा

Noida News: थाना बिसरख पुलिस ने 7 सितंबर को हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी इकरार सैफी उर्फ मोटा को पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने अपने चचेरे भाई नसीम की गला दबाकर हत्या की थी।
गिरफ्तारी के दौरान मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो और मोटरसाइकिल की चाबी बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को शक था कि नसीम उसकी पत्नी को वीडियो कॉल कर परेशान करता था। इसी रंजिश में आरोपी ने नसीम को बुलाकर गला दबाकर मार डाला और शव नाले में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: Noida News: एमिटी विश्वविद्यालय में विश्व फिजियोथेरेपी सप्ताह का शुभारंभ

यहां से शेयर करें