Noida News: एक बार फिर बढ रहा कोरोना

Noida News: जिले में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार तेज होने लगी है।  जिले में शनिवार को कोरोना के सात नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद रविवार को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पतालों में इनको लेकर अतिरिक्त प्रबंध किए जाने लगे हैं।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. अमित ने बताया कि कोरोना के 18 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। एक रोगी अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेहत की टीम निगरानी कर रही है। जिला अस्पताल के कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर राजेंद्र ने बताया कि सेक्टर 39 अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कोरोना रोगियों के लिए 20 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वार्ड मे कोई भी रोगी भर्ती नहीं है।
एफ्लूएंजा के मरीजों की संख्या भी बढ़ी
Noida News:जिले में एंफ्लूएंजा के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सभी मरीजों में बुखार, सूखी खांसी और गले में संक्रमण है। इसके ज्यादातर मरीजों में अन्य परेशानी भी है।
सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में के इंटरनल मेडिसिन विभाग में प्रतिदिन 500 इंफ्लूएंजा के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। वहीं, सेक्टर-39 स्थित फ्लू क्लीनिक में ऐसे मरीजों की संख्या लगभग 200 प्रतिदिन है। हालांकि राहत ये है कि अधिकांश मामलों में मरीजो को भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। डॉक्टर पहले पांच दिन की दवा दे रहे हैं। मरीज को स्वस्थ करने के लिए दोबारा तीन से पांच दिन की दवा दी जा रही है।

यह भी पढ़े:Noida Authority:मार्च के अंत तक प्राधिकरण के फ्लैटों का होगा ड्रॉ

क्या कहते हैं जिला अस्पताल के डॉक्टर 

जिला अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन विभाग के डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि एंफ्लूएंजा के मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है। कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं आ रहा है। सभी को ओपीडी में ही परामर्श देकर घर भेज दिया जा रहा है। उन्हें आइसोलेशन में रहने की भी सलाह दी जा रही है। मरीजों को ठीक होने में 8-10 दिन का समय लग रहा है।

एच3एन2 की जांच के लिए नहीं ले रहे नमूने
Noida News:अस्पतालों में एंफ्लूएंजा के मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने एच3एन2 की जांच के लिए एक भी नमूना नहीं लिया गया है। लिहाजा एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नमूने लेने की व्यवस्था है। जांच के नमूने दिल्ली या मेरठ भेजे जाएंगे। एंफ्लूएंजा के मरीजों की एच1एन1 की जांच की जा रही है, लेकिन इससे पीड़ित एक भी मरीज नहीं मिला है।

यहां से शेयर करें