Noida News: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पर्दाफाश किया है जो फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ट्रांसपोर्ट कंपनी चला रहा था। पुलिस ने इनके कब्जे से कई छोटे हाथी बरामद किये है। थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग के दौरान बीती रात एसजेएम हास्पीटल के पास छिजारसी से 05 युवक दीपू पुत्र राजेश कुमार नि0 ग्राम नगला रति थाना करहल जिला मैनपुरी हाल पता सुन्दर का मकान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, इकरार पुत्र सलीम नि0 ग्राम नगलारति थाना करहल जिला मैनपुरी हाल पता राहुल यादव का मकान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, जाबिर पुत्र अब्दुल हमीद नि0 ग्राम नगलारति थाना करहल जिला मैनपुरी हाल पता राहुल यादव का मकान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर ,ईसाक पुत्र सलीम नि0 ग्राम नगलारति थाना करहल जिला मैनपुरी हाल पता राहुल यादव का मकान चोटपुर कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर, नीरज कुमार पुत्र प्रेम चन्द्र नि0 छोटी शाखन थाना देवबंद जिला सहारनपुर हाल पता वसुन्धरा सेक्टर 02 सी म0नं0 493 थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े: Noida News: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 96 हजार ठगे
Noida News: इनके कब्जे से 5 छोटे हाथी फर्जी नंबर प्लेट लगे हुए व 4 नोएन्ट्री परमिशन व 17 फर्जी नंबर प्लेट सहित बरामद हुए। पकड़े गए युवकों के द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर व फर्जी पास लगाकर दिल्ली मे एन्ट्री करते थे अगर इन गाडियों का कोई चालान होता था तो इन वाहनो के वास्तविक मालिक के पास चालान जाते थे व इन वाहनो से एक्सीडेंट होता था जो इन वाहनो के वास्तविक मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होता था। उन्होंने बताया बरामद गाड़ियो पर लगी फर्जी नं0 प्लेट व फर्जी नोएन्ट्री परमिशन के बारे मे पूछताछ की गयी तो पाँचो अभियुक्तो ने एक स्वर मे बताया कि ये फर्जी नं0 प्लेट हमने पुलिस को धोका देने के उद्देश्य से ताकि हमसे कोई एक्सीडेन्ट हो जाये तो हम पकड़े ना जा सके व नोएन्ट्री मे पास करते समय कोई नोएन्ट्री का चालान हो जाए या अन्य कोई चालान ई चालान हो जाए तो वह चालान हमारी गाड़ी का फर्जी नम्बर होने के कारण हमारी गाड़ी पर नही होगा जिससे हमें उस चालान का कोई भुगतान न करना पड़े व फर्जी नोएन्ट्री परमिशन हमने इसलिए लगा रखी है ताकि हम नोएन्ट्री में रात्रि मे 05 से 11 बजे तक व सुबह 07 से 11 बजे तक नोएन्ट्री मे आराम से आया जाया जा सके जिससे पुलिस चैकिंग के दौरान हम पकड़े न जा सके।