Noida News: ठंड का कहर: NCR में सुबह-सुबह बूंदाबादी

Noida News:

Noida News: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में सोमवार सुबह-सुबह कई इलाकों में बूंदाबांदी होने से मौसम में हल्का बदलाव आया है। हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों का अलर्ट जारी किया है।

Noida News:

बारिश से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य है. सफदरजंग के पास मध्यम स्तर का कोहरा होने के कारण सुबह सात से साढ़े सात के बीच न्यूनतम दृश्यता 400 मीटर रही.

Noida News:

दिल्ली में आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम विभाग ने दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान ज्यादातर जगहों पर मध्यम स्तर का तो कुछ जगहों पर घना कोहरा हो सकता है.

दिल्ली-NCR में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली और NCR के कई इलाकों में बारिश की संभावना है, इसके अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा (यूपी) पिलानी (राजस्थान)। कुरूक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, बरवाला, आदमपुर, हिसार, सिवानी, सोहना, रेवाडी (हरियाणा) गंगोह, हस्तिनापुर (यूपी) सिधमुख, सादुलपुर, भिवाड़ी में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Noida News:

क्रिसमस से पहले उत्तर भारत में शीतलहर
क्रिसमस से पहले उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में जमाने वाली ठंड तो मैदानों में शीतलहर जोर पकड़ रही है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में झरने, नदी-नाले जम गए हैं। तापमान में गिरावट के चलते अलाव की गर्माहट बढ़ गई है। अगले कुछ दिनों में मौसम के और सर्द होने का अनुमान है। हिमाचल में बर्फबारी तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान में कुछेक जगहों पर आज बारिश की संभावना जताई गई है।

Noida News:

यहां से शेयर करें