Noida News: नोएडा प्राधिकरण लगातार अलग अलग सेक्टरों में गंगाजल सप्लाई के दावे करता है। लोगों से पानी का बिल वसूला जाता है। गर्मी क्या आन पड़ी पानी की सप्लाई ही चरमरा गई। गंगा जल पीने का पानी तो दूर लोगों को नहाने तक का पानी नहीं मिल पा रहा। सेक्टर 56 में सीपी सिंह, सुनील वर्मा और सेक्टरवासियों में दावा किया है कि पिछले एक सप्ताह से पानी नहीं आ रहा है। जिसके चलते वे केवल बोतलबंद पानी पर ही निर्भर है। सेक्टर 56 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि प्राधिकरण की लापरवाही से दोहरी मार पड़ रही है। भीषण गर्मी में पानी की कमी नहीं बल्कि पानी की आपूर्ति न होना सेक्टरवासियों को दोहरी मार मार रहा है।
यह भी पढ़े : नोएडा सेक्टर 10 में अंतर्यामी सत्संग भवन आग, सुबह सुबह अफरातफरी का माहौल
उनका दावा है कि पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है। नल सूख गए, पीने एवं खाना बनाने के लिए बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। लेकिन अब तो नहाने तक के लिए बोतल के पानी पर ही निर्भर होना पड़ रहा है। कुछ लोग तो मिलकर पानी का टैंकर मांगा रहे हैं और अपने घर का काम चला रहे। इसके चलते बरातघर में लगने वाली योगा क्लास भी बंद हो गई। उन्होंने कहा कि पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति भी प्राधिकरण सही ढंग से नहीं कर पा रहा है। इसके चलते अब लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्राधिकरण से कई बार शिकायत के बाद भी कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया।