Noida News:बेरोजगारों से ठगी को ही बनाया अपना रोजगार
1 min read

Noida News:बेरोजगारों से ठगी को ही बनाया अपना रोजगार

Noida News: देखिए कैसा वक्त आ गया है, कि लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर जमकर थक की जा रही है। थाना सेक्टर 113 पुलिस और एसटीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन में सेना में खुद को कमांडर बताने वाले अतुल माथुर को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल अतुल माथुर अलग-अलग गांव में जाकर युवाओं के बीच भ्रम पैदा करता था और उसके बाद उनकी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे ठगी कर लेता था।

यह भी पढ़े:Noida News:पत्नी के बोलते ही पति ने लगाई 20वी मंजिल से छलांग

Noida News:जब पैसे देने के बाद यह नौकरी नहीं लगवा पाता था तो गांव में लोग लगातार उसे फोन करते रहते थे। लेकिन यह फिर फोन नहीं उठाता था। इसमें 100 से ज्यादा लोगों को ठगा है। पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके पास से सेना के फर्जी कागजात भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि किन-किन गांव में जाकर अतुल माथुर युवाओं को थक चुका है। अतुल ने बेरोजगारों को ठगना ही अपना काम धंधा बना दिया था। जिसकी शिकायत लगातार पुलिस से की जा रही थी लेकिन बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।

यहां से शेयर करें