Noida News: चैलेंजर्स ग्रुप ने बाल अधिकारों पर आयोजित की कार्यशाला
1 min read

Noida News: चैलेंजर्स ग्रुप ने बाल अधिकारों पर आयोजित की कार्यशाला

Noida News। चैलेंजर्स ग्रुप ने सेक्टर- 22 नोएडा स्थित चैलेंजर्स की पाठशाला पर छात्रों को बाल अधिकारों की जानकारी देने हेतु कार्यशाला आयोजित की। जिसका नेतृत्व करते हुए किरण सिंह (एसएचओ, महिला थाना) ने बच्चों को भारतीय कानूनों मे हुए बदलावों के बारे में जानकारी देते हुए विस्तारपूर्वक समझाया व साथ ही बच्चियों को अपनी सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण चीजों का प्रशिक्षण दिया ताकि मुसीबत के समय घबराने की बजाए वे अपना बचाव खुद कर सकें जिसके लिए बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर (1098), इमर्जेंसी हेल्पलाईन नंबर (112), वुमेन हेल्पलाईन नंबर (1090) आदि के विषय मे अवगत कराया।
चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि चाहे बाल विवाह हो, बाल श्रम हो या फिर बच्चों का यौन शोषण हो और बच्चों के अधिकारों का हनन हो ऐसे में उनका संरक्षण करना बेहद जरूरी है।  इस मौके पर केशव, रोशनी कुमारी, सूरज झा, रिया, राजेशवरी, सौरभ आदि लोग मौजूद रहे ।

 

यह भी पढ़ें: एक पेड़ मां के नाम: फोनरवा ने शहर को हराभरा बनाने को चलाया अभियान, सांसद-डीएम भी पहुंचे

यहां से शेयर करें