Noida News: पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार शनिवार को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सडक सुरक्षा के दृष्टिगत सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा माडल टाउन सैक्टर 62, सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक, सैक्टर 18, सैक्टर 27 के आस-पास सार्वजनिक मार्ग पर अनाधिकृत रूप से नो-पार्किग में खडे तथा अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।
यह भी पढ़े : संपूर्ण समाधान दिवस: 162 शिकायतों में से मात्र 8 का हुआ मौके पर निस्तारण
अभियान के दौरान कुल 27 वाहनों को क्रेन द्वारा टो, अनाधिकृत रूप से चलने वाले 17 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी। इस दौरान टोटल 5107 ई-चालान किए गए, 27 वाहन सीज की कार्रवाई की गई। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सडक सुरक्षा के दृष्टिगत डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर व जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सडक दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।