Noida News: 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर अलग-अलग जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ औद्योगिक विकास पर जोर दिया। प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला नोएडा उत्तर प्रदेश दिवस को बेहतरीन ढंग से मना रहा है। 24, 25 और 26 तारीख तक सेक्टर 33 स्थित शिल्पहाॅट में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज दूसरे दिन यहां उद्योगों के विकास को लेकर उद्यमियों के साथ डिबेट की गई। इस दौरान नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन को सबसे पहले बोलने का मौका दिया गया। ताकि वह बता पाए की प्रदेश में उद्योगों का विकास को ओर कैसे बेहतर हो किया जाए।
यह भी पढ़ें: Halwa Ceremony: क्या आपको पता है केन्द्र सरकार की हलवा सेरेमनी? कब और क्यो मनाई जाती है
विपिन मल्हन ने यहां अपने संबोधन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कई जटिल समस्याओं पर प्रकाश डाला और कहा कि जब तक इन समस्याओं से समाधान नहीं हो जाता तब तक उद्योग चलाना मुश्किल रहेगा। उन्होंने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते ग्रेप 3 लागू होते ही सीधे फैक्ट्री के कामकाज पर प्रभाव पड़ता है। वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाता है। ऐसे में प्रदूषण से निपटने के लिए सोचना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़े-बड़े बिल्डरों और उद्योगों के लिए प्राधिकरण स्कीम लाता है, ठीक उसी तरह से फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों के लिए भी स्कीम लाई जानी चाहिए। जिससे कि वह अपना घर यही बना सके और उन्हें गांव जाना ना पड़े। फैक्ट्री के आसपास इस तरह की स्कीम लाई जाए। वही विपिन मल्हन ने राम मंदिर के उद्घाटन पर भी बोलते हुए कहा कि इससे हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। जिस तरह से राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर में दीए जलाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: Bollywood News: फिल्म एनिमल को लेकर एक्ट्रेस को क्यो नही हो रहा विश्वास
उससे करोड़ों की तादाद में दीए बिके और लोगों ने जलाएं। जो की छुपी हुई अर्थव्यवस्था का एक पहलू है। उद्यमियों के लिए रखे गए इस डिबेट कार्यक्रम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण के सीईओ नदारत रहे। उनका आना जरूरी था क्योंकि उद्योगों के विकास में तीनों प्राधिकरण के सीईओ की अहम भूमिका है, यदि वह मौके पर रहते तो उद्यमी उनसे अपने अनुभव साझा करते। हालांकि ज्यादातर उद्यमी इसीलिए आए थे ताकि वह प्राधिकरण के सीईओ के समक्ष अपनी बात रखें और उनको भी सुने लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने उद्योगों को बढावा देने की बात की। उन्होंने कहा कि यहां आए उद्यमी 2047 के लिए अपना विजन रखें ताकि उनके विजन को सरकार तक पहुंचाया जा सकें। उन्होंने यहां आए उद्यमियों से कहा कि वे केवल अपना विजन रखें समस्याएं नही। समस्याएं तो हर महीने सुनी जाती है। उनके समाधान के के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाते है। केवल बात करे कि प्रदेश में उद्योगों को ओर कैसे बढावा दिया जाए।