Noida News: पर्किंग ठेकेदारों की दबंगाई का वायरल वीडियो हुआ तो सीईओ को आया गुस्सा…
Noida News: प्राधिकरण की तरफ से सड़कों को जाम फ्री बनाने के लिए कुछ स्थानो पर नो पार्किंग की व्यवस्था की गई है लेकिन इसकी आड़ में ठेकेदार दबंगाई करते दिखाई देते है। पार्किंग के कर्मचारियों की दबंगई एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्राधिकरण के सीईओ को गुस्सा आ गया। दरअसल, सेक्टर-50 के पार्किंग कर्मचारी बुजुर्ग दंपती समेत कार को क्रेन से उठाकर ले गए। कार सवार दंपती हाथ जोड़कर मदद मांगते रहे साथ ही कर्मचारियों से क्रेन रोकने की अपील करते रहे। मगर कर्मचारियों ने उनकी नहीं सुनी। मामले में वायरल वीडियो के आधार पर कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन सीज कर लिया है। वहीं इस मामले में एमजी इंफ्रा सॉल्यूशन पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने एजेंसी के क्रेन ड्राइवर और सहायक के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फर्म को काली सूची में डालने का कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक फर्म के कार्य से प्राधिकरण की छवि धूमिल हुई है। बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने करीब एक वर्ष की अवधि के बाद सरफेस पार्किंग के टेंडर दोबारा आवंटित किए हैं। इससे पहले टेंडर लेने वाली एजेंसियों पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह का दुर्व्यवहार सेक्टर-18 के मार्केट में भी होता आया है। इस बाबत प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को भी लोगों ने शिकायतें भेजी हैं।
यह भी पढ़ें: Delhi News: चोरी के शक में किरायेदार की पीट पीट कर हत्या कराने पर पुलिस का एक्शन
बता दें कि बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया पर वारयल हुए वीडियो में पार्किंगकर्मी कार को क्रेन से ले जाते दिख रहे हैं। कार सवार बुजुर्ग दंपती लगातार गुहार लगाते दिख रहे हैं। यूजर्स ने वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर पार्किंग कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में पता चला कि बुधवार को बुजुर्ग दंपती खरीदारी के लिए सेक्टर-50 मार्केट आए थे। पार्किंग कर्मियों ने उनकी कार टो कर ली। जबकि कार में बुजुर्ग दंपती बैठे थे। दंपती के अपील करने पर भी पार्किंगकर्मी नहीं माने। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के मुताबिक मरमले में दो कर्मचारी को गिरफ्तार कर क्रेन सीज कर लिया है।