Noida News: नोएडा में रेलवे ने एक बड़े अधिकारी के घर CBI छापा

Noida News: भ्रष्टाचार पर लगातार सरकार लगाम कसती जा रही है। यही कारण है कि CBI ,आयकर विभाग और ED छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में आज सेक्टर 50 स्थित केंद्रीय विहार अपार्टमेंट में रेलवे के एक बड़े अधिकारी के घर छापेमारी शुरू की गई। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी उस वक्त शुरू हुई जब घर में लोग सो कर भी ठीक से नहीं उठाए थे।

यह भी पढ़े : लखनऊ में 4 लोगो ने 700 लोगो से किया 2 करोड़ का घपला,फर्जी कॉल से हड़पते थे पैसे…

इस संबंध में पुलिस के पास मात्र इतनी ही इन्फॉर्मेशन है। पुलिस को कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नही है। CBI  टीम ने छापेमारी शुरू की है यह छापेमारी जो चल रही है क्या मामला है इससे पुलिस अनजान हैं। फिलहाल सीबीआई से संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। माना जा रहा है कि CBI की ओर से शाम तक ही इस मामले में कोई जानकारी दी जाएगी।

यहां से शेयर करें