Noida News: कार बनी आग का गोला, पुलिस ने कुछ इस तरह बचाई महिला की जान
1 min read

Noida News: कार बनी आग का गोला, पुलिस ने कुछ इस तरह बचाई महिला की जान

Noida News। सेक्टर-120 स्थित मिलेनियम स्कूल के पास सोमवार सुबह चलती सीएनजी कार में आग लग गई। गनीमत रही कि पुलिस ने कार चला रही महिला एचआर मैनेजर को सकुशल बाहर निकाल लिया। महज दस मिनट के अंदर कार पूरी तरह से जल गई। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजकर 37 मिनट पर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मिलेनियम स्कूल के पास एक चलती कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर रवाना हुई। करीब 15 मिनट में कार में लगी आग को बुझा दिया गया। इस दौरान कार चला रही रूपाली घोष को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। आग लगने से महिला कार के अंदर ही फंस गई थी।

यह भी पढ़ें: Greater Noida: कार ने पैदल जा रहे मां बेटे को कुचला, मासूम की मौत

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहगीरों की मदद से महिला को बाहर निकाला। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कार सीएनजी थी। कार का पेट्रोल का पाइप लीक हो गया था, जिसकी वजह से आग लगी। कार सवार महिला सेक्टर-82 स्थित एक नामी कंपनी में एचआर मैनेजर के रूप में काम करती है। जलती कार से सकुशल बचाने पर महिला ने पुलिस की सराहना की है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। अल्प समय के लिए यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस ने जली हुई कार को किनारे कराकर यातायात को पूरी तरह से सामान्य कराया। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी, उस वक्त कार की गति कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

यहां से शेयर करें