Noida News: समय पर जांच के बाद संभव है कैंसर का उपचार
1 min read

Noida News: समय पर जांच के बाद संभव है कैंसर का उपचार

Noida News:‘एडवांसिस इन कैंसर केयर’ की थीम पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेज, सरकारी और निजी अस्पताल के 150 से अधिक कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। 70 फैकल्टी ने लैक्चर दिया। कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन मेट्रो अस्पताल के चेयरमैन और कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. पुरुषोत्तम लाल और शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी ने किया।  मेट्रो हॉस्पिटल(Metro Hospital) के आॅन्कोलॉजी विभाग के डायरेक्ट डॉ. आर.के. चौधरी ने किया।

यह भी पढ़ें: MBBS Colleges में दाखिला दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

Noida News: उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस में फेफड़े, स्तन, रक्त कैंसर पर चर्चा के साथ कैंसर के इकोनॉमिक ट्रीटमेंट इन फ्यूचर पर चर्चा की गई। मेट्रो ग्रुप आॅफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ पुरषोत्तम लाल  ने कहा कि कैंसर का नाम सुनते ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। पीड़ित निराश और हताश हो जाता है। इसे जानलेवा रोग ही माना जाता है।  लेकिन हर मामले में ऐसा नहीं है। समय से इलाज शुरू करने पर कैंसर से मुक्ति भी मिल सकती है।  अगर मरीज पहली या दूसरी स्टेज में आता हैं तो इलाज और जान बचाना आसान होता है। तीसरी और चौथी स्टेज पर डॉक्टरों को बहुत मुश्किलें आती हैं। सामान्य भाषा में कैंसर शरीर की कोशिकाओं की अचानक वृद्धि होना है।  जब शरीर के किसी अंग की कोशिकाओं में असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं और इसके प्रभाव से अंग खराब होने लगते हैं, तो इसे कैंसर कहा जाता है। कैंसर शरीर में किसी भी स्थान पर हो सकता है।

यहां से शेयर करें