Noida News: मेधावी छात्र-छात्रों को किया  सम्मानित, एसीपी बोलीं शिक्षा  जीवन और भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण

Noida News। विश्व जैन संगठन नोएडा द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर 51 में  छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत एसीपी शैव्या  गोयल, एसीपी  ट्विंकल जैन, विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष के के जैन, प्रिंसिपल दीपा भाटी, दिनेश जैन, प्रदीप जैन, अंशुल जैन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के उद्देश्य से  इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।  विश्व जैन संगठन ने इंडो नॉर्डिक जलमंच के सहयोग  20 मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति दीऔर उन्हें भविष्य में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। एसीपी शैव्या गोयल ने कहा कि शिक्षा  जीवन और भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा छात्राओं के बेहतर करियर के अवसर, अधिक आय और सामाजिक भागीदारी प्रदान करती है।  शिक्षा के माध्यम से, वे अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकती हैं ,और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य  दीपा भाटी एवं 6 अन्य शिक्षकों को भी उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
विश्व जैन संगठन नोएडा के अध्यक्ष के के जैन ने कहा कि  संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत मेघावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करना स्कूलों की छात्राओं को छात्रवृत्ति किताबें और अध्ययन सामग्री के लिए वित्तीय सहायता प्रदान आदि कार्य किए जाते हैं।
इस अवसर पर अंशुल जैन ,श्रीमत संतोष जैन, दिनेश जैन, प्रदीप जैन, राहुल जैन, पंकज जैन, हरीश जैन, सेक्टर 49 के थाना प्रभारी अनुज सैनी, प्रोफेसर मुकेश जैन तथा अन्य उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें: 1.73 लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक निवेश: रेलमंत्री

यहां से शेयर करें