Noida News: नोएडा। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत के अवसर पर नोएडा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर भाजपा नोएडा महानगर द्वारा मिठाई वितरित की गई और जीत का जश्न मनाया गया। इस समारोह में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बधाई दी और इस बड़ी जीत को भाजपा की मजबूत नीति और नेतृत्व का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के भरोसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की सफलता का परिणाम है। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर मिठाई खाई और पार्टी की सफलता के इस ऐतिहासिक क्षण को सेलिब्रेट किया।
Noida News:
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरीश कोटनाला, गिरिजा सिंह, मनीष शर्मा, हर्ष चतुर्वेदी, एस.पी. चमोली, चमन अवाना, उमेश यादव, शशिधर उपाध्याय, प्रदीप चौहान, रामकिशन यादव, नीरज चौधरी, मनीष तिवारी, सुंदर राणा, उमानंद कौशिक, राजिंदर अवाना और कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी भी शामिल रहे।