Noida News: भाजपा नोएडा महानगर जिला कार्यालय सेक्टर 116 में महानगर जिला अध्यक्ष महेश चौहान के नेतृत्व में मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य सतपाल सैनी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का परिष्करण लोकतंत्र की सबसे मूलभूत प्रक्रिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। भाजपा सरकार और संगठन दोनों इस दिशा में पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वे बूथ स्तर पर जाकर SIR फॉर्म भरवाने, नए मतदाताओं का पंजीकरण कराने एवं त्रुटियों के निवारण की प्रक्रिया को और तेज़ गति से आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि 2027 के महत्वपूर्ण चुनावों के मद्देनज़र हमें बूथ सुदृढ़ीकरण से लेकर मतदाता जागरूकता तक हर स्तर पर मिशन मोड में काम करना होगा। संगठन की शक्ति बूथ से आती है और बूथ जितना मजबूत होगा, लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी दिनों में अभियान को और व्यापक स्तर पर चलाने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
ये नेता रहे मौजूद
बैठक में गाज़ियाबाद महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, पूर्व विधायक विमला बाथम, जुगराज चौहान योगेंद्र चौधरी, विनोद त्यागी, धर्मेंद्र कोरी, डिंपल आनंद, महेश अवाना, प्रमोद बहल, बबलू यादव,, राजकुमार झा, सतपाल शर्मा, विकास चौधरी, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, राजेन्द्र अवाना,मनोज गर्ग, सत्येंद्र नगर, धर्मेंद्र गुप्ता, विनोद शर्मा, गिरीश कोटनाला,हर्ष चतुर्वेदी, पूनम सिंह, नरेश शर्मा, ओम यादव, सचिन अंबावत, प्रज्ञा पाठक मनोज चौहान, शारदा चतुर्वेदी, रामनिवास यादव, उमेश पहलवान, विपिन चौधरी घनश्याम यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें: इंडियन विमेन प्रेस क्लब एवं डीयूजे को मिली बम की धमकी

