Noida News: भाजपा किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद मनाया जश्न

Noida News। भाजपा किसान मोर्चा  के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर सोमवार को मिठाइयां बांटी और खुशियां मनाई। नोएडा महानगर किसान मोर्चा के  जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना ने कहा कि भारत को मजबूत करने और भारत की साख को विश्व में स्थापित करने वाले नरेंद्र मोदी ने सर्व समाज के हृदय में एक अमिट छाप स्थापित की है।

यह भी पढ़े : Greater Noida: किसान की बेटी बनीं दरोगा, करप्शन फ्री इंडिया ने किया सम्मानित

कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बधाई देते हुए सबसे अपील की कि मोदी  के विकसित भारत के सपने को सकार करें।
इस अवसर पर  महामंत्री मुकतानन्द, महामंत्री घनश्याम यादव, जिÞला उपाध्यक्ष इंदराज खटाना ,जिÞला उपाध्यक्ष संदीप उपाध्याय , जिÞला मंत्री सतपाल अवाना , जिÞला संह मीडिया प्रभारी लीलू अवाना , मण्डल अध्यक्ष अमित अवाना , महेश चन्द  दीपक अवाना  मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें