Noida News: ओखला पक्षी विहार में बर्ड फेस्टिवल का हुआ आयोजन

Noida News: अंतर्राष्ट्रीय वेटलैंड दिवस के अवसर पर ओखला पक्षी विहार गौतम बुद्ध नगर में बर्ड फेस्टिवल- कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर आॅफ पुलिस रामबदन सिंह व इन्दूप्रकाश काश ओएसडीएवं उद्यान निदेशक नोएडा प्राधिकरण, आनंद मोहन मौजूद रहे।
बर्ड फेस्टिवल के अंतर्गत एचसीएल फाउन्डेशन, वाईएसएस फाउन्डेशन के स्वयंसेवको, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं पक्षी प्रेमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में आये आगन्तुको एवं स्वयंसेवको के साथ प्रभागीय वनाधिकारी, गौतमबुद्धनगर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में छायाचित्र प्रतियोगिता, बर्ड वाचिंग एवं आर्द्रभूमि भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्द्रभूमि भ्रमण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, गौतमबुद्धनगर द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवको, छात्र एवं पक्षी प्रेमियों को आर्द्रभूमि एवं पक्षी सम्बन्धी पारिस्थितिकी पर अपना उद्बोधन देकर आर्द्रभूमि के महत्व एवं प्रवासी तथा अप्रवासी पक्षियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

 

यह भी पढ़े : एलिसा हीली ने डब्ल्यूपीएल 2025 से लिया नाम वापस, वनडे विश्वकप में भी खेलना संदिग्ध

यहां से शेयर करें