Noida News: । अलग-अलग स्थानों से बाइक और मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। उन्नाव निवासी प्रांजल त्रिपाठी ने सेक्टर-24 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों वह अपने बुआ के सेक्टर-12 स्थित घर पर मोटरसाइकिल से आया था। प्रांजल ने बुआ के घर के बाहर बाइक खड़ी की और अंदर चले गए। तीन घंटे बाद जब वह बाहर आए तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां नहीं है। काफी तलाश करने के बाद भी जब बाइक नहीं मिली तो प्रांजल ने इसकी शिकायत पुलिस से की। वहीं न्यू अशोक नगर निवासी प्रभात कुमार सिंह का आरोपियों ने उस समय मोबाइल चोरी कर लिया जब वह आॅटो में बैठकर शशि चैक से सेक्टर-40 स्थित एक स्कूल जा रहे थे। प्रभात ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 पुलिस से की है।
यह भी पढ़ें: Noida News: स्वच्छता रैंकिग में कैलाश अस्पताल को मिला प्रथम स्थान