Noida News: नोएडा पंजाबी एकता समिति ने बड़ा एक्शन लिया है। समिति की ओर से संजीव पुरी और एसपी कालरा को निष्कासित कर दिया है। नोएडा पंजाबी एकता समिति अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता ने बताया कि बहुत अफसोस के साथ कहना पर रहा है की संजीव पुरी एवं एस पी कालरा अपने निजी एवं राजनीतिक स्वार्थ को पूर्ण करने के लिए कुछ समाज विरोधी गतिविधि करना चाह रहे थे जो की संस्था के विरुद्ध थी इसलिए उनको एक दिन पूर्व दिनांक 3-12-2023 को ही संस्था से निष्कासित कर दिया था। अन्य कार्यकारिणी कमेटी पूर्व की तरह नोएडा पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता की अध्यक्षता में कार्य कर रही है।
ये काम कराएं है समिति की ओर से
सर्वप्रथम बैसाखी पर बहुत धूमधाम से सेक्टर 12 के गुरूद्वारे में मनाया जिसमें बहुत बड़ी संख्या में सम्पूर्ण नोएडा के निवासियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद जून 2023 को सेक्टर 10 में छबील के कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें लगभग 10000 से 12000 लोगों ने हिस्सा लिया। उसके पश्चात किसी व्यक्ति की मृत्यु के पश्चात् उसकी बॉडी को कुछ समय सुरक्षित रखने के लिए एक फ्रीजर अंतिम निवास को भेंट किया। बाद में एक माह पूर्व एक विशाल भंडारा सेक्टर 10 के मुख्य मार्ग पर लगाया गया। आपातकालीन स्थिति में नोएडा में आई बाढ़ में लगातार 7 दिन लंगर बाटा। आज लगभग 9 माह से नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी ) द्वारा 3 बच्चों की स्कूल फीस दी जा रही है।