Noida News: थाना फेस 1 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को बेहद गंदे विडियो भेजकर पैसे मांगता था। चाइनीज एप के माध्यम से लोन लेने वाले व्यक्तियों को गन्दे विडियो भेजकर डरा धमकाकर अपने खातों में पैसा डलवाने वाले के साथ साथ नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
Noida News: डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर (DCP Noida Harish Chander) ने बताया कि थाना फेस 1 पुलिस आज ए 27 सेक्टर 16 से चाइनीज एप के माध्यम से लोन लेने वाले व्यक्तियों को गन्दे विडियो भेजकर डरा धमकाकर अपने खातों में पैसा डलवाने वाले व नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्यो को गिरफ्तार किया। इनके नाम 1. राजीव पाल पुत्र जयसिंह नि0 नंगला बरी थाना गंजडुण्डवारा जिला कासगंज हाल पता ए 47 सै0 49 बरौला थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर 2. मनीष कुमार पुत्र रामाधार ठाकुर नि0 ग्राम- गहेलू थाना जयंतपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता ए47 सै0 49 बरौला थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर 3. सूरज श्रीवास्तव पुत्र अजय श्रीवास्तव नि0 रामपार्क एक्सटेंशन जी ब्लॉक लोनी गाजियाबाद बताए गए है। जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 1 पर एफआईआर 94 23 धारा 420,384 भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।
ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम
Noida News: पकड़े गये तीनो अभि0गण चाईनीज लोन ऐप, कैश वालेट डयूएल कैश ऐप व अन्य ऐप के माध्यम से जो व्यक्ति लोन लेते थे। उन लोगों को यह तीनो लोग फोन करते थे तथा जल्दी लोन चुकाने के लिये बोलते थे साथ ही डराने, धमकाने के लिये उनके व्हाट्सऐप ग्रुप पर गन्दे विडियो भेजते थे तथा कहते थे कि अगर आपने लोन जल्दी चुकता नहीं किया तो यह गन्दे विडियो एडिट कर आपके जितने भी कान्टेक्ट लिस्ट में नाम हैं उनको भेज देंगे। अभियुक्तगण मिलकर लगभग 2 वर्ष से यही काम कर रहे हैं। अभियुक्त पहले नौकरी के नाम पर लोगो को ठगते थे अब तक लगभग 1000 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं तथा करोडो रुपये कमा चुके है।
ये हुआ बरामद
1. एक मोबाइल की पैड सैमसंग कम्पनी रंग सफेद
2. एक मोबाइल फोन सैमसंग रंग सिल्वर
3. एक फोन रियलमी कंपनी रंग नीला
4. एक मोबाइल जियोमि कम्पनी रंग सिल्वर
5. एक मोबाइल कीपैडलावा कम्पनी
6. एक मोबाईल कीपैड कार्बन कम्पनी
7. एक मोबाईल आईफोन रंग सफेद
8. एक मोबाईल एमआई रंग सिल्वर
9. दो अदद लैपटोप एचपी कम्पनी रंग काला
10. एक लैपटॉप एस्सर कम्पनी रंग काला।
11. 02 ईयरफोन
12. एक लैपटॉप चार्जर
13. एक लैपकेयर ब्रोडबैंड डिवाइस
14. 54 वर्क डाटा