Noida News : नोएडाः गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के दिशा निर्देशन में बृहस्पतिवार को आपरेशन प्रहार 2.0 चलाकर नशे पर प्रहार किया गया। इस दौरान एक साथ 700 स्थानों पर छापा मारकर 68 आरोपितों को दबोचा और भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया। इसके साथ ही तीन लोगों को आनलाइन नशे का सामान बेचते गिरफ्तार किया तीनों जोन में 700 से अधिक स्थान जैसे-स्कूल, विश्वविद्यालयों के आसपास 100 से अधिक टीम लगाई गईं। इनमें 500 पुलिसकर्मी, पांच प्लाटून पीएसी, 27 एंटी रोमियो स्वाट टीम, कमांडो टीम और एंटी नारकोटिक्स की टीम शामिल रहीं। सभी ने मिलकर दोपहर एक बजे से आपरेशन प्रहार चलाया। जिससे नशे की गिरफ्त में आने से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। पुलिस के मुताबिक नोएडा जोन में हरौला, बरौला, सदरपुर, पर्थला, सर्फाबाद, अट्टा, सेक्टर 62, सेक्टर 12 जबकि सेंट्रल नोएडा जोन में छिजारसी, बहलोलपुर, भंगेल, कुलेसरा, हल्द्वानी, रोजा जलालपुर व ग्रेटर नोएडा जोन में नालेज पार्क, ऐच्छर, कासना, विलासपुर, रबूपुरा, जेवर, जारचा, दादरी क्षेत्र में कार्रवाई की गई।
Noida News :
स्कूल, विश्वविद्यालयों के आस पास, दुकान, सैलून, अस्थाई दुकान, ड्रग सप्लायर, डीलर, पैडलर की तलाशी ली गई। टीम ने 68 आरोपितों कार्रवाई कर 43.2 किलोग्राम अवैध गांजा व भारी मात्रा में स्मैक की पुडिया, ई सिगरेट, 100 पाइप और रोलिंग पेपर बरामद हुआ।