Noida News:पत्रकारों के दम पर अखिलेश यादव भाजपा के गढ में लगाना चाहते हैं सेंध

Noida News:भले ही यूपी में सरकार भाजपा की चल रही हो लेकिन अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा पर है। यही कारण है कि सरकार रहते हुए वह अंधविश्वास में आटके रहे लेकिन आज कल ग्रेटर नोएडा का दौरा करना उनके लिए आमबात हो गई है। इसी क्रम में आज उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच उनका उत्साह वर्धन किया और उन्होंने अपने इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के बीच जाना भी बेहतर समझा। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा सेक्टर 72 में बनाए गए स्मृति वन पहुंचकर उन्होंने कोरोना काल में जान गवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी। कुल मिलाकर कहां जाए तो अखिलेश यादव पत्रकारों के बीच जाकर अब नोएडा यानी भाजपा के गढ में सेंध लगाना चहाते है। नही तो इससे पहले उन्हें पत्रकारों की याद नही आई।

यह भी पढ़े : Noida Media Club द्वारा बनाया गया स्मारक देश का इकलौता पत्रकारों को समर्पित स्मारक है : अखिलेश यादव

 

जिले में तीनों विधायक और सांसद भाजपा के
सपा सरकार में भले ही अखिलेश यादव ने विकास कार्य कराने में कोई कसर नही छोड़ी हो लेकिन जनता ने सपा को पूरी तरह नकार दिया। यहीं कारण है कि नोएडा, दादरी और जेवर तीनों विधानसभा में भाजपा के विधायक है। यदि तीनों विधायकों की जीत की बात करें तो वे अपने प्रतिस्पर्धियों से वोट के मामले में काफी आगे रहे। गौतमबुध नगर से सांसद भी भाजपा के है। ऐसे में भाजपा के वोट बैंक में सेंध लगाना बहुत कठिन होगा।

यहां से शेयर करें