Noida News:उर्फ ये बीमारीः इलाज के लिए एक इंजेक्शन 17.5 करोड़ का

Noida News: देश् में ऐसा लग रहा है कि गरीब होना भी पाप है क्योकि ऐसी ऐसी बीमारियां हो रही है जिनका इलाज लाखों रूपयो से नही करोड़ों में होगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट रक्षा एडेला सोसाइटी में एक 8 महीने की बच्ची दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है। बच्ची के इलाज के लिए लाखों में नहीं बल्कि 17.5 करोड़ रूपये का ही एक इंजेक्शन लगाना हैं। बताया जा रहा है कि 17.5 करोड का इंजेक्शन लगाया जाएगा। जिससे 8 महीने की निशिका को नई जिंदगी मिल पाएगी। इस इंजेक्शन का खर्च उठाने की हालत में परिवार नहीं है, इसलिए वह लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : नोएडा प्राधिकरण हुआ कंगाल,सरकार से मांगे 15 हजार करोड़

अब तक करीब 5 हजार लोग मदद के लिए आगे आ चुके हैं, लेकिन रकम पूरी नहीं हो पाई है। बच्ची के पिता मुदित मोहन और मां नेहा सक्सैना सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मिशिका 8 महीने की है। 7 महीने की उम्र में उसके स्वास्थ्य में बदलाव आया दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दिखाने पर फरवरी में पता चला कि मिशिका को स्पाइनल मस्कुलर आॅटाफी एसएमए-1 नामक दुर्लभ बीमारी है। इस बीमारी में मांसपेशियों का काम करना बंद हो जाता है। पिता मुदित ने बताया कि डॉक्टरों ने जोलगेंस्मा नामक इंजेक्शन से इसका इलाज संभव बताया है।

इस इंजेक्शन की कीमत करीब 17.5 करोड की हैं, जो अमेरिका से आएगा। टैक्स के साथ यह करीब 22 करोड़ का होगा, लेकिन हाल ही में भारत सरकार ने इंजेक्शन को टैक्स फ्री कर दिया है। इंजेक्शन लगा तो फिर धीरे-धीरे बेटी के शरीर के एक-एक अंग काम करना बंद कर देंगे फिर कुछ समय के बाद अंग सही से काम करेंगे। परिवार आम जनता के साथ-साथ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार से भी मदद की गुहार लगा रहा है।

यहां से शेयर करें