Noida News: फ्लैट बेचने के बाद फिर दूसरे को बेचा, ऐसे लगाई हरवीर यादव ने कारोबारी को 40 लाख की चपत, पुलिस जांच में सामने आए तथ्य जानकर हो जाएंगे हैरान

Noida News: नोएडा में एक से बढकर एक ऐसे मामले सामने आ रहे है कि सुननेंगे तो हैरान रह जाएंगे। दरअसल,एक फर्नीचर कारोबारी को 40 लाख रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सरोजनी नगर, दिल्ली निवासी सुरजीत कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका मोरना में टेंट व फर्नीचर का काम है। सेक्टर-61 के मानसरोवर अपार्टमेंट में रहने वाले हरवीर यादव से उनकी जान पहचान थी।

यह भी पढ़े : Hamas-Israel War: हमास के खिलाफ इजराइल युद्ध के 6 माह पूरे, चुनाव की मांग को लेकर नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन तेज

 

वर्ष 2013 में हरवीर सर्फाबाद गांव में जमीन खरीदकर फ्लैट बना रहा था। उस दौरान हरवीर यादव ने फ्लैट बनाने के लिए वर्ष 2014 में 40 लाख रुपये उधार लिए। तय समय पर जब हरवीर ने पैसे वापस नहीं किए तो सुरजीत ने आपने रुपये मांगे। जब मामले की शिकायत पुलिस से करने को कहा तो हरवीर यादव ने एक फ्लैट खरीदने का आॅफर दिया। उसकी बातों में आकर सुरजीत ने वर्ष 2021 में एक फ्लैट 18 लाख रुपये में खरीद लिया, जिसकी रजिस्ट्री हरवीर यादव ने कर दी। हरवीर ने बाकी के 22 लाख रुपये भी जल्द देने का वादा कर दिया। कुछ दिन बाद जांच के दौरान पता चला कि हरवीर यादव ने उसके फ्लैट की रजिस्ट्री धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिल्ली, कोंडली के यूसुफ को कर दी है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की तो आरोपी ने 5-5 लाख रुपये के 8 चेक दिए। सभी चेक बैंक में बाउंस हो गए। इसका विरोध करने पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हरवीर यादव और युसुफ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। हालांकि पुलिस पता कर रही है कि हरवीर इस मामले का पूर्ण दोषी है या फिर युसुफ भी षड्यत्र में शामिल है।

यहां से शेयर करें