Noida News: नीट परीक्षा परिणाम को लेकर आप का प्रदर्शन

Noida News। आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव राकेश सवाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नीट परीक्षा परिणाम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सेक्टर 19 नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन कर राष्टÑपति को संबोधित ज्ञापन बचत अधिकारी शलभ राठी को दिया। जिला महासचिव राकेश अवाना ने कहा कि नीट परिणाम के बाद से छात्रों में गुस्सा है। डॉक्टर बनने की उम्मीद लगाए छात्रों के सपनों का संस्थाएं गला घोटने में लगी है।

यह भी पढ़े : ट्रैफिक पुलिस ने बनाया रिकार्ड:  एक दिन में सात हजार से अधिक ई-चालान

लोकसभा चुनाव परिणाम और नीट परिणाम का एक ही दिन जारी होना भी नीट परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार की ओर संकेत करता था। 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिए गए एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिए गए और कुछ बच्चों को 718 ,719 नंबर दिए गए। क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 04 या 05 नंबर कम होने चाहिए तो 718 और 719 नंबर कैसे दिए जा सकते हैं। इससे प्रतीत होता है कि नीट के परीक्षा में गंभीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया हैं।
इस मौके पर जिला महासचिव राकेश अवाना ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल चेची,जिला उपाध्यक्ष प्रशांत रावत ,जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव ,जिला उपाध्यक्ष नवीन भाटी,जिला प्रवक्ता राहुल सेठ, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण धीमान ,जिला सचिव जयकिशन जयसवाल ,दादरी विधानसभा विवेक शर्मा ,नोएडा विधानसभा उपाध्यक्ष गौरव मेहरा, प्रदेश सचिव सीवाईएसएस कौशल शर्मा, नोएडा विधानसभा सचिव विवेक कुमार, जतन भाटी, विनोद कुमार, सिकंदर ठाकुर, रविंदर सिंह तोमर, अफजल चौधरी, विकास कुमार, संजय भाटी,अजय गुर्जर, विष्णु ठाकुर मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें