Noida News: प्रदर्शन करने से पहले ही आप नेता गिरफ्तार

Noida News: आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। हालाकि इस दौरान कार्यकर्ताओं की संख्या कम और पुलिस बल की अधिक थी।


कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-18 स्थित एचडीएफसी बैंक पर जाम लगा दिया। आप के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि एक साजिश के तहत केंद्र सरकार के इशारे पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। आप के बढ़ते जनाधार तथा दिल्ली में लगातार सरकार बनाने से भाजपा नेता दबाने में जुटे है। इसीलिए सीबीआई, ईडी तथा आयकर विभाग जैसी एजेंसियों के जरिए आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ साजिश कर उन पर हमले करवा रही है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी भी साजिश की एक कड़ी है।

यह भी पढ़े:स्वच्छता की ओर Greater Noida Authority का बड़ा कदम,ये उठाएं कदम

Noida News: श्री जादौन ने कहा कि भाजपा की इस साजिश के खिलाफ कार्यकर्ता संसद से लेकर सडक तक प्रदर्शन करेंगे तथा भाजपा के चेहरे को बेनकाब करेंगे। प्रदर्शन में आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन के साथ साथ महासचिव राकेश अवाना, उपाध्यक्ष राहुल सेठ, राहुल राणा, उदय मलिक, कैलाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेची, कोषाध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष (पंचायत प्रकोष्ठ) सोमेश तोमर, प.उत्तर प्रदेश के प्रभारी उमेश गौतम आदि मौजूद थे।

यहां से शेयर करें