Noida News: ठक-ठक गैंग के शातिर बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली  
1 min read

Noida News: ठक-ठक गैंग के शातिर बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली  

Noida News: थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सेक्टर-34 कट के पास चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को चेकिंग के लिए रोका तो, दोनों बाइक लेकर भागने लगे, जब पुलिस टीम ने इनका पीछा किया तो इनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई और पैदल भागने लगे। उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरे को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इनके पास से घटनाओं में प्रयोग की जा रही बाइक, तमंचा, कारतूस एवं चोरी के चार लैपटॉप, एक गुलेल आदि बरामद की है।
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना 24 के थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में सक्रिय ठक-ठक गैंग के बदमाश बाइक पर सवार होकर वारदात की फिराक में घूम रहे हैं, तभी उन्होंने सेक्टर 34 कट के पास चेकिंग अभियान चलाया और बाइक पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया, दोनों बाइक लेकर भागने लगे, पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो उनकी बाइक असंतुलित होकर गिर गई ,और वह पैदल ही भागने लगे पुलिस को देखकर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग किया, पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। एडिशनल डीसीपी ने उसकी पहचान सुमित बेनीवाल पुत्र सोहनलाल बेनीवाल निवासी राधा कृष्ण बाजार सेक्टर 71 मूलनिवासी गांव बावली जिला बागपत के रूप में की है। वही कांबिंग के दौरान गिरफ्तार बदमाश की पहचान शुभम पुत्र वीरपाल निवासी नेहरू नगर लाजपत नगर दिल्ली के रूप में की है, इनके पास से खड़ी गाड़ियों से चोरी किए गए चार लैपटॉप, एक तमंचा, कारतूस, एक गुलेल आदि सामान बरामद किया है।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह खड़ी गाड़ियों को पहले ठक-ठक कर जांच करते थे, की गाड़ी में कोई है तो नहीं, इसके बाद गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप, मोबाइल आदि सामान चोरी कर लेते थे, उन्होंने कई घटनाएं करना स्वीकार किया है।

 

 

 

यहां से शेयर करें