Noida News: कार सवार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, साथी फरार

Noida News: थाना बादलपुर क्षेत्र में देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ह्रदेश कठारिया ने बताया कि थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सवार व्यक्ति कार को तेजी से दौड़ाता हुआ दुजाना चौकी से तिमूही पुलिया की ओर भाग गया। पुलिस ने पीछा किया तो कार सवार बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे मौके पर दबोच लिया गया। घायल बदमाश की पहचान महबूब पुत्र सलीम, निवासी नई बस्ती बॉम्बे कॉलोनी, थाना नंदग्राम, गाजियाबाद के रूप में हुई है।
बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार, कार में रखा बिजली ट्रांसफार्मर से चोरी की गई कॉइल व एंगल बरामद किया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में सामने आया कि वह शातिर किस्म का अपराधी है, जो बिजली ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी करता है। फरार साथी की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।

Noida News: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

यहां से शेयर करें