Noida News: थाना फेज-2 पुलिस ने देर रात एन.एस.ई.जैड तिराहे पर मुठभेड़ के दौरान एक शातिर चोर को गोली लगने के बाद घायल हालत में दबोच लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए। तीनों बदमाश बोलेरो पिकअप वाहन से निमार्णाधीन साइटों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश कर सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से निमार्णाधीन साइड से चोरी किया गया सामान, घटनाओं में प्रयोग की जा रही गाड़ी तमंचा कारतूस बरामद किए हैं।
एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कठारिया ने बताया कि थाना फेज 2 के थाना प्रभारी विद्यांचल तिवारी पुलिस टीम के साथ एन.एस.ई.जैड तिराहे चेकिंग कर रहे थे तभी उन्होंने बोलोरो को रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुके और पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशो द्वारा स्वयं को घिरता हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान बदमाश बबलू उर्फ अजय पुत्र झड़ी महतो निवासी गांव मचार, थाना आरा जिला भोजपुर (बिहार) वर्तमान पता कुण्डा कॉलोनी, ग्राम भंगेल, थाना फेस-2, के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद हुए है।
बदमाश के दो अन्य साथी जाहर पुत्र बाबूलाल निवासी गांव देवरी सरकार, थाना पोवई, जिला पन्ना (म0प्र0) वर्तमान पता भट्टा कॉलोनी, ग्राम भंगेल,इब्राहिम पुत्र मूसा निवासी गांव बूड़ा-बाड़ी, थाना गोलपोखर, जिला उत्तर दीनाजपुर (पश्चिम बंगाल) वर्तमान पता ग्राम भंगेलको कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के कब्जे से 22 चोरी के प्रोप जैक सैटरिंग पाईप, घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप ,2 अवैध चाकू बरामद हुए है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। तीनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जो निर्माणाधीन साइटो में चोरी करते है। बदमाशो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Noida News: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार

