Noida News:। भारतीय साहित्य और संस्कृति को एक नया आयाम देने वाला भव्य साहित्यिक आयोजन ‘अभिव्यंजना एवं कवि प्रीमियर लीग’ 19 से 21 जुलाई तक नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सरोवर प्रीमियर में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन ललित फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इसमें कई नामचीन लोग भाग लेने जा रहे है।
इस संबंध में सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में फाउंडेशन के संस्थापक अमित शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम साहित्य, कविता और रचनात्मकता को समर्पित भारत के सबसे अनूठे आयोजनों में से एक है, जिसमें देश के प्रख्यात साहित्यकार, कवि, चिंतक और कलाकार एक मंच पर एकत्र होंगे। कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ समाजसेवी कलराज मिश्र, प्रसिद्ध कवि और वक्ता डॉ. कुमार विश्वास, हास्य-व्यंग्य के शिखर कवि पद्मश्री डॉ. अशोक चक्रधर, पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र शर्मा और वीर रस के प्रख्यात कवि डॉ. हरिओम पंवार सहित कई दिग्गज शिरकत करेंगे।
ये लोग रहेंगे मौजूद
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशल कुशलेन्द्र ने कहा कि यह मंच सिर्फ साहित्यकारों का नहीं, बल्कि हर संवेदनशील नागरिक का मंच है। यह आयोजन साहित्यिक समर्पण और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक बन चुका है। राष्ट्रीय महामंत्री पीयूष मालवीय ने बताया कि यह अधिवेशन न केवल साहित्यिक संवाद का केंद्र बनेगा, बल्कि साहित्यकारों को स्वास्थ्य और समाज के प्रति सजग रहने का संदेश भी देगा। कार्यक्रम में कला, खेल, राजनीति, पत्रकारिता और समाज सेवा से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां भी भाग लेंगी।

