Noida News: नोएडा में रहने वाली एक महिला ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं एक महिला समेत दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस तीनों मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली जया पत्नी पवन उम्र 32 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दूसरी घटना सदरपुर कॉलोनी की है। यहां रहने वाली करीना पत्नी अभिषेक उम्र 23 वर्ष निवासी सदरपुर कॉलोनी ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
इसके अलावा थाना बीटा-2 क्षेत्र में रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर ने कर्जदारों से परेशान होकर जहरीला प्रदार्थ खा लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरमान सैफी पुत्र जमालुद्दीन सैफी निवासी एनआरआई रेजिडेंसी सिटी जोकि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसके द्वारा कुछ लोगों से 5 वर्ष पहले लगभग सवा करोड़ रुपए उधार लिए गए थे। अपने पैसे कर्जदारों द्वारा वापस मांगने पर फरमान सैफी के ने आॅल आउट का सेवन कर लिया। परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि फरमान की स्थिति सामान्य है। थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida News: कार से स्टंटबाजी करने वाला गिरफ्तार, एक साथी फरार

