भाकियू मंच का प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मिला
विभिन्न मांगो को लागू किए जाने के संबंध में भी किया विचार विमर्श
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन मंच का 31 सदस्य प्रतिनिधि मंडल कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह से मिला। गौरतलब है कि 16 दिसंबर को धरने के बाद नोएडा लेवल से लेकर लखनऊ लेवल तक किसानों के संवाद होने की बात सांसद डॉ महेश शर्मा द्वारा किसानों से कही गई थी । इसी के क्रम में बृहस्पतिवार को मीटिंग हुई तथा नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों के काम किए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया। इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता से मिला और वर्तमान के घटनाक्रम से अवगत करवाया।
Read also: Noida News: इस यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सरेआम की मारपीट और उसके बाद क्या हुआ…
दोनों ही मीटिंग में नोएडा के किसानों के मुद्दे को सरकार, प्रशासन,जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उच्चतम स्तर तक ले जाने व समाधान की बात हुई। मांगो को लागू किए जाने के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन मंच इसके पश्चात लोगों से संवाद स्थापित करेगा और समाधान के हर रास्तों को तलाशने की कोशिश करेगा और संघर्ष में रहेगा।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने शासन, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के संवाद के माध्यम से काम होने की उम्मीद जताई। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान, सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान, मुनेश प्रधान ,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, महासचिव गौतम लोहिया, यूथ किंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान, नीरज त्यागी, रिंकू यादव ,रोहतास चौहान, फिरे चौहान, विमल त्यागी, प्रिंस भाटी, तरुण भाटी, तेज सिंह चौहान ,गजेंद्र बसोया आदि किसान मौजूद रहे।