Noida News: दादरी पुलिस ने राहगीरो से चैन छीनने वाले गिरोह के 3 शातिर लुटेरो को बुधवार की शाम गिरफ्तार कियाहै। उनके पास से घटना में प्रयोग किया जा रहे मोटरसाइकिल ,तमंचा कारतूस ,खोखा कारतूस आदि बरामद की है साथ ही दो लूटी हुई चैन के टुकड़े भी बरामद किए ।
बुधवार को थाना दादरी के थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ राहगीरो से चैन छीनने वाले 3 शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पकड़े गए लुटेरों के नाम मुकेश यादव पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम मगदूमपुर थाना गुन्नोर जिला सम्भल , संजू यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी ग्राम समरेर थाना दातागंज जनपद बदायु, गौरव बाल्मिकी पुत्र मुंन्शी लाल निवासी ग्राम जिरौली थाना अनूपशहर जनपद बुलन्शहर को न्यू बोडाकी रेलवे जक्शन की तरफ फोरमी कम्पनी के पीछे रेल पटरियों के नीचे बने नाले से गिरफ्तार किया गया।
एकेटीयू की 23 जुलाई तक सभी परीक्षाएं स्थगित
कांवड यात्रा के दृष्टिगत लिया गया फैसला
ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने बुधवार को अचानक स्नातक एवं परास्नातक सम सेमेस्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा स्थगित कर दी। यह फैसला कांवड यात्रा के दृष्टिगत लिया गया है। ऐसे में बुधवार को परीक्षा पर पहुंचे छात्र काफी परेशान दिखे। बता दें कि जिले में एकेटीयू के संबंद्ध करीब 50 से अधिक कॉलेज है। यहां पर स्नातक एवं परा स्नातक में लाखों की संख्या में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की द्वितीय चरण की परीक्षाएं बुधवार को स्थगित कर दी। केंद्रों पर पहुंचे छात्रों को परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी हुई।
छात्रों ने अचानक परीक्षा स्थगित होने पर नाराजगी जाहिर की। आईआईएमटी कॉलेज के केंद्र पर पहुंचे छात्र विनय ने बताया कि परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी नहीं दी गई थी। यदि उन्हें पता होता तो वह 20 किलोमीटर की दूरी तय करके केंद्र पर नहीं आते। वहीं, एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक नगरिया ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के जिला अधिकारियों की ओर से कांवड़ यात्रा में छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में होने वाली परेशानी को देखते हुए पत्र लिखा गया था कि परीक्षा को 23 जुलाई के बाद करा लिया जाएगा। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है। अब परीक्षा का शेड्यूल 23 जुलाई के बाद जारी किया जाएगा। सभी कॉलेजों को इस संबंध में जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी थी।
Noida News: राहगीरों से चैन छीनने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

