Noida News: गौतमबुद्ध नगर आॅटो यूनियन और भारतीय किसान यूनियन भानु के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव से मुलाकात कर आॅटो चालकों की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर वार्ता की। बैठक डीसीपी कार्यालय सेक्टर-14 में हुई, जिसमें एसीपी ट्रैफिक राजीव कुमार गुप्ता, प्रवीन रंजन, एआरटीओ सियाराम वर्मा (प्रशासन) और एआरटीओ उदित नारायण लपांडे (एनफोर्समेंट) मौजूद रहे।
बैठक में बोटैनिकल गार्डन, सिटी सेंटर, सेक्टर-52, ओखला बर्ड सैंक्चुरी और सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशनों पर प्राइवेट बाइकों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में प्राइवेट बाइकों पर व्यापक कार्रवाई की जाएगी। नोएडा में अधिकृत आॅटो स्टैंड की स्थापना के लिए प्राधिकरण से सिफारिश की जाएगी, वहीं डी-पार्क में सीज गाड़ियों की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि अब ट्रैफिक पुलिस केवल आॅनलाइन दस्तावेज जांच के बाद ही वाहन जब्त करेगी।
आॅटो यूनियन अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने ‘एक जिला, एक परमिट’ की मांग और जिले को पूर्ण संभाग का दर्जा दिलाने का मुद्दा उठाया, जिस पर एआरटीओ डॉ. सियाराम वर्मा ने आश्वासन दिया कि इसे शासन स्तर तक पहुंचाया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बी.सी. प्रधान ने कहा कि गरीब, मजदूर और किसानों के साथ किसी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ई-रिक्शा और ई-आॅटो के पंजीकरण की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वार्ता के दौरान ठाकुर सुधीर, उमेश पाल, शीशपाल, नरेंद्र सिंह, वीपी सिंह, गोविंद मंडल, मनोज यादव और नाहर सिंह गुर्जर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वार्ता को सभी पक्षों ने सकारात्मक बताया।
Noida News: पुलिस ने चार शातिर वाहन चोर दबोचे चोरी की पांच बाइक और अवैध हथियार बरामद

