Noida News: पुलिस ने चार शातिर वाहन चोर दबोचे चोरी की पांच बाइक और अवैध हथियार बरामद

Noida News: थाना बीटा-2 पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें, एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नट मढ़ैया गोलचक्कर के पास से चार अभियुक्तों दिलीप पुत्र ग्रीस, अजय पुत्र सुनील, जैद पुत्र उमर और राज पुत्र दिनेश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें स्प्लेंडर बाइकें बादलपुर, सूरजपुर और दिल्ली के बसंत कुंज क्षेत्र से चुराई गई थीं। बरामद दोपहिया वाहनों पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगाई गई थी, जिन्हें आरोपी चोरी की घटनाओं में प्रयोग करते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए चोर अपने साथ अवैध हथियार भी रखते थे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रेकी कर दोपहिया वाहन चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे।

Noida News: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल चोरी की बाइक और तमंचा बरामद

यहां से शेयर करें