Noida News: थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन गौर सिटी के पास एक बाइक पर सवार तीन लोग डिवाइडर से टकरा गए और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तथा दो की हालत गंभीर बनी हुई है, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से स्नान कर वापस घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
थाना सेक्टर 58 के थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि महरौली दिल्ली निवासी तीन युवक हरिद्वार नहाने के लिए गए थे, मंगलवार को वह वापस लौट रहे थे तभी उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे जीवन ज्योति जैन (24) निवासी आया नगर साउथ दिल्ली महरौली की मौत हो गई, जबकि सुमित कुमार पुत्र प्रेम निवासी संगम विहार न्यू दिल्ली तथा आदित्यपुत्र रामप्रसाद निवासी महरौली दिल्लीगंभीर रूप से घायल है दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Noida News: डेटिंग ऐप के जरिए लोगों से करते थे धोखाधड़ी, पुलिस ने गिरोह के 4 लोगों को किया गिरफ्तार

